फतेहपुर : राजस्व कर्मी की मिलीभगत से ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर में बिंदकी तहसील की ग्राम पंचायत भैसौली में राजस्व कर्मी की मिलीभगत से तालाबों, ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा हो रहा है, तालाब कब्जा करने का आरोप दबंग प्रधान पर ही लगा है। गुरुवार को बिंदकी तहसीलदार ग्रामीणों की शिकायत पर भैसौली गांव मामले की जांच करने पहुँचे जहां पर प्रधान के घर के सामने ही अधिकारी प्रधान का नास्ता करते रहे और दबंग प्रधान लोगो के पूछने पर धमकी देता रहा जबकि तहसीलदार मूकदर्शक बने रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब का समतलीकरण कराकर उसका अस्तित्व समाप्त करा दिया गया है। जिसमे प्लाटिंग करने की तैयारी की जा रही है।

तहसीलदार के सामने प्रधान ने शिकायतकर्ता को धमकाया

दशकों पुराने तालाब पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी पुरवाने का ग्रामीणों ने आरोप लगाया है। जांच अधिकारी ने कहा है कि जो तालाब है उसका अस्तित्व नही बदला जा सकता ऐसा सुप्रीम कोर्ट का कहना है। लेकिन भू माफियाओं ने जिम्मेदारो की मिलीभगत से दिन रात टैक्टर, ट्राली, जेसीबी मशीन लगाकर तालाब का समतलीकरण करवा दिया।

वहीं लोगो ने जब प्रधान से सवाल पूछा कि किन किन लोगों को पट्टे दिए गए है तो दबंग प्रधान तहसीलदार के सामने धमकी देने लगा। लोगों ने तहसीलदार की जांच को खानापूर्ति बताया है। हालांकि इस बाबत एसडीएम बिंदकी ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के ही बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें