फतेहपुर : ड़ेंगू से पीड़ित महिला की अस्पताल में मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के रूसी गाँव में ड़ेंगू बुखार से ग्रसित एक महिला की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रूसी गाँव निवासी राजकुमार की लगभग 32 वर्षीय पत्नी ननकी देवी जो कि विगत कई दिनों से डेंगू बुखार से ग्रसित थी। स्वजन बीमार महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में करवा रहे थे लेकिन महिला की हालत लगातार बिगड़ती चली जा रही थी। फिलहाल पीड़ित महिला की इलाज के दौरान ही अस्पताल में मौत हो गई।

डॉक्टरों द्वारा महिला को मृत घोषित करते ही स्वजनों में करुण क्रन्दन मच गया, जो मृतका के शव को लेकर घर लौट गये। मृतका के शव के घर पहुंचते ही स्वजनों समेत नाते रिश्तेदारों में हाहाकार मच गया। ग्रामीणों ने महिला को डेंगू होने की असली वजह गांव में ब्याप्त गन्दगी के कारण मच्छरों का प्रकोप व साफ सफाई के प्रति जिम्मेदारों की अनदेखी व बेपरवाही व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बताया है जबकि देवमई सीएचसी प्रभारी ने महिला को डेंगू होने से ही साफ इंकार करते हुए महिला का लीवर खराब होने की बात कही है। जिन्होंने बताया कि गाँव मे कैम्प लगवाकर लोगो का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करावाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें