फतेहपुर : विदेश भेजने के नाम पर युवक को लगाया 2 लाख का चूना, दम्पत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । बिंदकी में कोतवाली क्षेत्र के सैरपुर गांव निवासी रामशंकर सिंह व उसकी पत्नी नीतू के खिलाफ दो अलग-अलग पीड़ितों ने न्यायालय के आदेश पर विदेश भेजे जाने के नाम पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि पहला मुकदमा अजय कुमार मौर्य पुत्र गंगासागर निवासी ग्राम सिमौर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर ने दर्ज कराया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि रामशंकर और उसकी पत्नी नीतू ने विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की और विदेश नहीं भेजा गया।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी, दम्पत्ति पर दर्ज हुई दो FIR

मामले पर जब उनसे रुपया मांगा गया, तो गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी जाती है। वहीं दूसरी ओर माया देवी पत्नी सोहनलाल निवासी बड़ी बाग मजरे कसराव थाना हथगाव जनपद फतेहपुर ने पति को नौकरी के लिए विदेश भेजने के नाम पर 2 लाख 55 हज़ार की ठगी करने का मुकदमा न्यायालय के आदेश पर दर्ज कराया है। रुपया वापस मांगने पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने दोनों मामले में उक्त दंपति के विरुद्ध जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें