कानपुर : पत्नी की इस हरकत से तंग आकर पति ने लगाई फांसी, परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर । घाटमपुर में पतारा क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में युवक ने पंखे में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। फांसी लगाने से पहले युवक ने चूल्हे पर दो रोटी बनाई थी। सुबह पड़ोसियों ने युवक का शव फांसी पर लटकता देखा, तो पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहागीराबाद गांव निवासी स्व शिवराज का 42 वार्षीय बेटा रामखिलावन ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रामखिलावन पांच भाईयों में सबसे छोटा था। रामखिलावन की शादी लगभग छ साल पहले गुजेला गांव निवासी प्रियंका के साथ हुई थी, जिससे दो बच्चे है।

बीते दो वर्ष पहले प्रियंका का रामखिलवान से कहासुनी के बाद विवाद हो गया था, जिसके बाद प्रियंका ने दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज़ करवा दिया था, और बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। जिसके बाद से रामखिलावान परेशान रहता था। गुरूवार देर रात रामखिलवान ने घर के अंदर कमरे में पंखे पर साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह पड़ोसियों ने युवक का शव पंखे पर लटकते देखा तो पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

चूल्हे पर दो रोटी सेकने के बाद लगाई फांसी, थाली में आटा रक्खा था

पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस जब रामखिलवन के कमरे के अंदर गई तो कमरे के अंदर पंखे पर साड़ी के सहारे युवक का शव लटक रहा था। वही कमरे के अंदर पास में गैस चूल्हे पर तवे में दो रोटी सेंकी रख्खी हुई थी। वही पास में थाली पर आटा गुदा हुआ रक्खा था। देखने से ऐसा लग रहा था युवक ने दो रोटी बनाने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें