खाकी हुई शर्मसार : टेम्पो चालक की पुलिस कर्मियों ने की लात घूसों से पिटाई, पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में टेंपो से किराना का सामान लेकर जोगराजपुर से केसरपुर जा रहे चालक को पुलिस ने रोक कर पिटाई कर दी। पिटाई का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस विवादों को लेकर सुर्खियों में है। बीते माह गढ़वा खेड़ा चौकी परिसर से गोवंशीय पशु का मांस बरामद होने, रुपए लेकर गोकशी के आरोपियों को छोड़ने, केसरपुर गांव में दबिश व पिटाई के बाद खासी फजीहत हुई। सोमवार को बेला निवासी अनीश जोगराजपुर दुकान से किराना का सामान लेकर केसरपुर जा रहा था। रास्ते में साइड न देने पर पुलिसकर्मियों के साथ टेंपो चालक को रोक लिया। थाना प्रभारी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने चालक की पिटाई कर दी। चालक पुलिसकर्मियों के सामने गिड़गिड़ाता रहा। चालक के जमीन पर गिरने के बाद भी पुलिसकर्मी लात घूंसो से पिटाई करते रहे।

थाना प्रभारी ने दी सफाई, बोले- पुलिस की गाड़ी का बंपर और लाइट तोड़ी

पिटाई के बाद पुलिस चालक को हिरासत में लेकर साथ ले गई। घटना का वीडियो पड़ोस में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। कैमरे में पुलिसकर्मी चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंस्पेक्टर की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा चालक की पिटाई की सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई। पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार शर्मा ने मामले में पूरनपुर पुलिस क्षेत्राधिकार आलोक सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। उधर, थाना प्रभारी निरीक्षक एमएम चतुर्वेदी ने बताया कि जादोपुर गहलुईया के पास थाने की गाड़ी खड़ी थी, एक टेंपो लोडर चालक ने बैक करके गाड़ी में टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी की हेड लाइट व बंपर टूट गया था। आरोपी चालक भाग रहा था तो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। अनावश्यक मारपीट करने का आरोप गलत है।

बयान- आलोक सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर

एक टेंपो चालक को पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें