महिला इंस्पेक्टर ने उड़ाई कानून की धज्जियां, बिना हेलमेट चलती बाइक पर सेल्फी लेते फोटो वायरल

अलीगढ़। जनता को कानून का पाठ पढ़ाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है. अभी नवंबर महीने में ही उत्तर प्रदेश पुलिस सुरक्षित यातायात के लिए यातायात माह चलाया था.  लेकिन जनता को सीख देने वाली पुलिस खुद कैसे नियम को तोड़ने का काम करती है. इसका एक उदाहरण अलीगढ़ में सामने आया है। यहां एक महिला इंस्पेक्टर का चलती बाइक पर सेल्फी लेते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला इंस्पेक्टर ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर डाला था फोटो 

यह पूरा मामला सासनीगेट थाना इंचार्ज अरुणा राय से जुड़ा है। सासनीगेट क्षेत्र में एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। जिसका नाम डिजिटल वॉलंटियर सासनीगेट है। इस ग्रुप पर गुरुवार को इंस्पेक्टर सासनीगेट ने एक बाइक पर ट्रिपलिंग की फोटो पोस्ट की। लिखा कि, ट्रैफिक नियम का पालन न करना गलत बात है। यह फोटो एक भाजयुमो नेता की थी। थोड़ी देर बाद इसी ग्रुप पर सासनीगेट इंस्पेक्टर का फोटो वायरल हो गया। जिसमें वह बाइक पर पीछे बैठी सेल्फी खींच रही हैं। एक दरोगा बाइक चला रहा था। इंस्पेक्टर अरुणा के साथ बाइक चालक दरोगा भी बिना हेलमेट के हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें