पेट्रोल भराते समय बाइक में लगी भीषण आग

युवक ने कूदकर बचाई जान, कई लोग अपने वाहन को छोड़कर भागे, और दूर जाकर खड़े हुए

भास्कर समाचार सेवा

फिरोजाबाद-:फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र के लाछपुर में शनिवार को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाते समय बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगते ही पेट्रोल पंप पर पेट्रोल—डीजल डलवाने आए वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। कुछ वाहन स्वामी अपने अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए तो कुछ अपने साथ वाहनों को लेकर भागे। पुलिस ने साहस का परिचय दिखाते हुए आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पूरा मामला नसीरपुर क्षेत्र के लाछपुर पेट्रोल पम्प का है। जहां पर एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था। जैसे ही युवक ने बाइक की टंकी पेट्रोल डलवाने के लिए खोली, वैसे ही बाइक में आग लग गई। बाइक से आग की लपटें उठती देख बाइक सवार युवक बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ, जबकि बाइक जल उठी। इस नजारे को देखकर वहां पेट्रोल डीजल डलवाने आए वाहन स्वामी भी भाग खड़े हुए। कुछ अपने वाहनों को वहीं छोड़कर भागे तो कुछ लेकर चले गए। बाइक में आग लगने की जानकारी पर पहुंचे हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, होमगार्ड मनोज कुमार और सत्यपाल सिंह ने आग पर काबू पाया।
पुलिस आग बुझाने के लिए जद्देाजहद करती रही, लेकिन पेट्रोल मशीन के पास जलती हुई बाइक देखकर कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। पुलिसकर्मियों द्वारा आग बुझाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों का कहना था कि यदि पुलिसकर्मी बाइक में लगी आग को नहीं बुझाते तो पेट्रोल पंप में भी आग लग सकती थी और हादसा बड़ा हो सकता था। एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को इनाम देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

खबरें और भी हैं...