शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, सोशल मीडिया पर PM के साथ फैंस कर रहे सलामती की दुआ

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार के एक्सीडेंट के बाद कार ड्राइवर अमलेश कामत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शनिवार शाम शबाना आजमी की कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। शबाना आजमी के ड्राइवर पर रैश ड्राइविंग का आरोप है, जिसकी वजह से एक्सीडेंट हुआ है।

खालापुर में दर्ज एफआईआर में ट्रक ड्राइवर की ओर से आरोप लगाए गए हैं कि कार ड्राइवर की रैश ड्राइविंग की वजह से कार की मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर चलते ट्रक से भिड़ंत हो गई। एफआईआर के अनुसार कार ड्राइवर की लापरवाही सामने आ रही है। बता दें कि इस कार एक्सीडेंट में शबाना आजमी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और अब उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) में शिफ्ट कर दिया गया है।

हालांकि, शबाना आजमी की हालत स्थिर है। शबाना को मुंबई में शिफ्ट करने के बाद अब उनके घरवालों के साथ साथ बॉलीवुड की कई हस्तियां उनके मिलने पहुंची, जिसमें अनिल कपूर, तब्बू, अनिल अंबानी का नाम शामिल है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने शबाना आजमी के जल्दी ठीक होने की कामना की। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके कई टेस्ट करवाए गए हैं, जिसमें सिर, गर्दन सर्वाइकल स्पाइन, चेहरे और दाईं आंख पर चोट की बात सामने आई है।

एक्सीडेंट की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की भिड़ंत काफी तेज थी, क्योंकि इसके बाद कार पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। वहीं एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। खबरें ये भी थीं कि उस दौरान उनके साथ जावेद अख्तर भी थे, लेकिन बाद में साफ हो गया है कि वो कार एक्सीडेंट के वक्त शबाना आजमी की कार में नहीं थे।

प्रधानमंत्री ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

लता मंगेशकर ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी

स्वरा भास्कर का ट्वीट

सोनाली सहगल का ट्वीट

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक