डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए नानापरा में बनी पहली फिल्म

नानपारा/बहराइच l डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए युवाओं ने पहली फिल्म तैयार की हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश  बहाइच  के नानपारा में रहने वाले कुछ नौजवानों की जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में यूट्यूब के ऊपर अच्छी मेहनत कर के बहुत ही अच्छी शॉर्ट फिल्में और विडियोज बना के लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। ‘

द रॉबरी ‘ इन्ही नौजवानों की नई वीडियो 3 नवंबर को रिलीज हुई है जिसको दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया और इनका उत्साह बढ़ाया है। इनमे मुख्य किरादार की भूमिका में नवनीत श्रीवास्तव, शिवम यादव, शुभम यादव वा कई अन्य कलाकार आपको देखने को मिलेंगे। इनका चैनल आपको यूट्यूब पे नवनीत श्रीवास्तव के नाम से मिलेगा। तो जाइए आप भी इनकी वीडियो का आनंद ले और इन नौजानों का हौसला बड़ाए।

खबरें और भी हैं...