लखनऊ की सड़को पर सपा का पोस्टर वार शुरू, लिखा-‘हमारे पास गठबंधन है, BJP के पास CBI

Image result for हमारे पास गठबंधन है और भाजपा के पास CBI’, लखनऊ में लगे मायावती-अखिलेश के पोस्टर

सपा कार्यालय के बाहर लगी अखिलेश और मायावती की होर्डिंग, लिखा – हमारे पास गठबंधन है और बीजेपी के पास सीबीआई
लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगी एक बड़ी सी होर्डिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। इस होर्डिंग में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती की फोटो लगी है। होर्डिंग में लगी फोटो पर लिखा है कि “हमारे पास गठबंधन है और बीजेपी के पास सीबीआई-अखिलेश यादव” इस होर्डिंग को समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लगवाया है। उन्होंने होर्डिंग पर बड़ा बड़ा लिखवाया कि “सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं” वहीं होर्डिंग के ऊपर डॉ. भीमराव आंबेडकर सहित कई नेताओं की फोटो लगी है। होर्डिंग को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव अपने ट्वीटर अकाउंट से अक्सर ट्वीट कर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगरा में जनसभा से पहले तंज भरा ट्वीट किया। अखिलेश ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा है कि ” देश के प्रधान ताजमहल से प्रेम-मोहब्बत का पाठ पढ़कर जाएँगे और अपने आनंद-विहार के बाद यहाँ के आसपास के आलू, गन्ने और धान के किसानों के दुख-दर्द भी उनको याद आएँगे। दिल्ली से यूपी इतना दूर पहले कभी न था कि उसके बदहाल किसानों और व्यापारियों की देश के सिरमौर को ख़बर न हो।”
समाजवादी पार्टी की ओर से लगी होर्डिंग
शहर में लगवाई गई इन होर्डिंग्स को छात्र सभा ने तैयार करवाया है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर लगी इस होर्डिंग को छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव ने लगवाया है। इस होर्डिंग में जो लिखा है वह भी शहर में खूब चर्चा का विषय है।
दीवार फिल्म के डायलॉग की तर्ज पर लिखवाई लाइन
ऐक्टर अमिताभ बच्चन की दीवार फिल्म का एक डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। यह डायलॉग है, ‘तुम्हारे पास क्या है?… मेरे पास मां है।’ इस डायलॉग की ही तर्ज पर इस होर्डिंग में लिखा है, ‘हमारे पास गठबंधन है और बीजेपी के पास सीबीआई’। यह वही लाइन है जो तीन दिन पहले अखिलेश यादव ने अपने पार्टी दफ्तर में की थी।

सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

प्रदेश में खनन को लेकर दिए गए अवैध पट्टों की जांच कर रही सीबीआई ने यूपी की आईएएस बी चंद्रकला के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद अप्रत्यक्षरूप से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम भी खनन घोटाले में आया है। इसे लेकर यूपी की राजनीति में घमासान मचा है। इसी को लेकर इस होर्डिं में लिखा गया है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।

एसपी और बीएसपी आइकन आए साथ

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी के होर्डिंग्स और पोस्टरों में नजर आने वाले नेता भी इन दो प्रमुख नेताओं के साथ नजर आए। होर्डिंग में अखिलेश और मायावती के साथ डॉ. भीमराव आंबेडकर, डॉ. राममनोहर लोहिया समेत दोनों पार्टियों के कई प्रमुख नेताओं की तस्वीरें हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें