पुलिस मुड़भेड़ में पांच अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

पकड़े गए चोरों से तमंचा, सरिया, हथौड़ा व छुरी बरामद
मैनपुरी/घिरोर- घिरोर पुलिस को उस समय दो दिन में दूसरी बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस मुड़भेड़ में पांच अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार कर लिए। बुधवार की देर रात गस्त के दौरान थाना प्रभारी पहलवान सिंह, कस्बा इंचार्ज सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक महक सिंह, कॉस्टेबल गजेंद्र, अमित, कैलाश के साथ गस्त में व्यस्त थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि नहर पटरी पर नगला फत्ते की तरफ जाने वाले मार्ग पर कुछ बदमाश बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। मुखबिर की बात पर विश्वास कर थाना प्रभारी पहलवान सिंह व कस्बा इंचार्ज सुधीर कुमार ने अपनी टीम के साथ बताए स्थान पर घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस ने नहर कोठी के पीछे टॉर्च की रोशनी की वैसे ही अचानक बदमाशों ने उपनिरीक्षक सुधीर कुमार को जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। सुधीर कुमार बाल बाल बचे लेकिन पुलिस द्वारा चारों तरफ से घेराबंदी होने के कारण बदमाश घेरे में फंस गए और तमंचे के नाल में कारतूस फंस जाने के कारण दूसरा फायर नहीं कर सके।

पुलिस ने पांचों बदमाशों को घेरकर कर पकड़ लिया और तलाशी ली। तलाशी में बदमाशों के पास से 315 बोर के तमंचे के साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। बदमाशों से लोहे की सरिया, हथोड़ा, लोहे की छुरी भी बरामद हुई। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दिन में कान साफ करने के बहाने रेकी करते और मौका मिलने पर रात में शटर तोड़कर चोरी करते हैं। पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम रवि कुमार पुत्र शिव कुमार नाथ निवासी आशा नगर कोतवाली सिटी हरदोई, आजाद पुत्र बुलाकी बंजारे रेलवे स्टेशन के पास मैनपुरी झुग्गी झोपड़ी कोतवाली मैनपुरी, अवधेश पुत्र गजराज सिंह नट निवासी झुरैया थाना शहर कोतवाली जिला हरदोई, रामगोपाल पुत्र राम बक्स नट निवासी जोगीपुर कोतवाली सिटी जिला हरदोई, नंदकिशोर पुत्र नौबत निवासी नयागांव जिला एटा बताया।
थाना प्रभारी पहलवान सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों पर धारा 398,401,307 आईपीसी 3/25/27 ए एक्ट व 4/25 आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...