
उन्नाव(भास्कर)। शनिवार को खाद्य व औषधि विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न मिष्ठानों व अन्य खाने पीने की दुकानों में छापेमारी की। विभाग की टीम ने 7 नमूने भी लिए जिनको जांच के लिए भेजा गया है।
शनिवार को खाद्य व औषधि विभाग ने दीवाली पर्व को नज़र में रखते हुए शहर भर में छापेमारी की। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजूषा सिंह दोपहर में तीन सदस्यीय टीम के साथ नगर सहित शुक्लागंज में जांच पड़ताल शुरू की। छापेमारी इस दौरान वीआईपी गेट स्थित ढाबों में जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान टीम ने बने खाने की जांच की। इसके बाद नगर के मिठाई के दुकानों में भी विधिवत जांच पड़ताल की गई। टीम ने सात नमूनों में सरसों के तेल दो पीसी धनिया, दो बेसन, एक पीसी हल्दी सहित अन्य सामाग्रियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा। वहीं विभाग द्वारा जांच पड़ताल किए जाने की सूचना पर कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मंजूसा सिंह ने बताया कि दीपावली पर्व के दौरान मिठाइयों सहित खाद्य सामग्रियों में मिलावट अधिक बढ़ जाती है।
इसी के रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। अभी सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। अगर जांच में गड़बड़ी पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर, विभाग की सदर इन्स्पेक्टर आर्शी फ़ारूक़ी ने बताया कि शहर के किशोरी खेडा स्थित साईं फ़ैक्ट्री में सैम्पल लिया गया। साथ ही लगातार छापेमारी शुरू की गई है।










