खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने रुपईडीहा में फूड टेस्टिंग वैन से जांचे 15 नमूने

गुणवत्ता परख खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश

रुपईडीहा मे फूड टेस्टिंग वैन मे खाद्य पदार्थो की जांच करते खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपीएन सिंह  व मौजूद टीम के अन्य अधिकारी गण

रुपईडीहा/बहराइच । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की फूड टेस्टिंग वैन मंगलवार की शाम को रुपईडीहा बाजार पहुंची ।जिसमें 15 दुकानों के खाद्य पदार्थों की फूड टेस्टिंग की गई अधिकतर लोगों ने अपने घरों के पेयजल को टेस्ट कराया जिनमें कुछ की टीडीएस बहुत ही कम पाई गई जिसके पीने से शरीर में खनिज पदार्थों की कमी हो जाती है उन्हें इसके प्रति जागरूक भी किया गया । मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व खाद्य विश्लेषक राजेंद्र पांडे, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसपीएन सिंह,डॉक्टर विश्राम रावत  अपने फूड टेस्टिंग वैन के साथ रहे। बाजार पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने 15  नमूने लिए तथा उनकी मौके पर ही मशीन द्वारा जांच की गई। जिसमें अधिकतर नमूने पास हुए, दो फेल हो गए जैसे गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए ।मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता बनी रहे। अन्यथा वैधानिक कार्यवाही हो सकती है ।इस मौके पर कस्बे के संभ्रांत व्यपारी सुशील बंसल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल, महामंत्री संजय कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ,राजू अग्रवाल सहित व्यापारी गण व व्यापार मंडल के पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...