दमोह जैसे छोटे शहर की लड़की के लिए “भाभी जी घर पर हैं” जैसे हिट शो में काम करना किसी चुनौती से कम नहीं था: जागृति सिंह परिहार

उसके सपने बड़े थे तभी वो दमोह जैसे छोटे शहर से निकल कर भाभी जी घर पर हैं जैसे हिट धारावाहिक में अपनी जगह बनाने में सफल रही। शहर में अभिनय साधन कम होने के बाद भी उसने अपने अभिनय को सुधारा और एक सफल अभिनेत्री के रूप में मायानगरी मुंबई में अपनी पहचान बना रही है। हम बात कर रहे हैं दमोह ज़िले की जाग्रति सिंह परिहार की जो भाभी जी घर पर हैं में गुलाबीआ का किरदार निभाकर ज़िले का नाम रोशन कर चुकी हैं। करियर कॉलेज भोपाल में पेरा मेडिकल की छात्रा रहीं जाग्रति ने अपनी स्कूल की पढाई एम एल बी गर्ल्स स्कूल दमोह से पूरी की और बाद में वो फिजियोथेरपिस्ट की पढाई करने के लिए भोपाल जाकर बस गयीं।

यहीं पर इन्होने स्टूडेंट यूनियन का चुनाव लड़ा जिसमे उन्हें जीत मिली और वो अपने कॉलेज की अध्यक्ष भी रहीं। भोपाल ही वह शहर है जहाँ से उनके अभिनय करियर की शुरुयात हुयी वह रोहिताश्व गौर, आसिफ शैख़, सौम्य टंडन व योगेश त्रिपाठी सरीखे दिग्गज कलाकारों के साथ टीवी धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं में नज़र आ चुकी हैं, उनके द्वारा निभाया गया गुलाबीआ का किरदार काफी पसंद किया गया था। वीरेंंद्र सिंह परिहार की बेटी जाग्रति अभिनय और मॉडलिंग में ज़िले का नाम रोशन कर रही हैं यह सब सोचकर ही जाग्रति के पिता का सिर गर्व से उठ जाता है, वह चाहते हैं की बेटी ऐसे ही ज़िले का नाम रोशन करे ताकि वो उन लड़कियों के लिए एक नज़ीर बन सके जो अपने सपनों को इसलिए पीछे छोड़ देती हैं की वो एक लड़की है। वहीँ जाग्रति कहती हैं की में ख़ुशक़िस्मत हूँ की मेरा जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ है जिन्होंने मेरे सपनो को समझा और मुझे पीछे न धकेलकर मेरे सपने पुरे करने में मेरा सहयोग किया, वो कहती हैं की हर माँ बाप अगर मेरे माँ बाप की तरह हो जाए तो बेटियां भी बड़े स्तर पर अपने माँ बाप का सिर गर्व से ऊँचा कर सकती हैं। फिलहाल जाग्रति के कई और प्रोजेक्ट जल्दी ही आने वाले हैं और वो उन प्रोजेक्ट को लेकर फ़िलहाल मुंबई में ही व्यस्त है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें