
भास्कर समाचार सेवा
खेकड़ा।रटौल में संचारी रोग के रोकथाम के लिए रात्रि मे भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है सफाई कर्मचारियो ने गली गली जाकर नालियो की सफाई की ओर दवाओ का छिडकाव किया नगर पंचायत को साफ बनाने के लिए रटौल अधिशासी अधिकारी वीरज त्रिपाठी ने मुहिम छेड़ रखी है उनके द्वारा रात्रि मे भी सफाई कर्मचारियो के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया और गलियो रास्तो मे जहा सफाई की गयी वही नालियो मे दवाईयो का छिड़काव किया गया इस मोके पर सुपरवाइजर महबूब अली ने नुक्कड़ सभा कर लोगो को संचारी रोगो के बचाव की जानकारी दी उन्होने कहा की अपने घरो के आस पास कूड़ा और पानी इखट्टा न होने दे घरो मे कूलरो की रोजाना सफाई करे इसके अलावा कही गंदगी दिखाई दे तो तुरंत नगर पंचायत कार्यलय पर सूचना दे और कहा की रोगो से बचाव के लिए सफाई जरूरी है इस मौके पर राहुल,विकास, रोहित आदि मौजूद रहे।