कालागढ़ सैंडल बांध के स्पिलवे में फंसीं मादा बाघ को वन कर्मियों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया


भास्कर समाचार सेवा
अफजलगढ़़।
कालागढ़ सैंडल बांध के स्पिलवे में फंसीं मादा बाघ को वन कर्मियों ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क वार्डन/ उपविभागीय अधिकारी अमित ग्वासी कोटी ने पूर्णत होश मे आने के बाद बाघ को उसके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़े जाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह तीन बजे एक मादा बाघ सैंडल बांध कालागढ़ के स्पिलवे (वह स्थान जहां डैम से पानी की निकासी होती है) पर आकर फंस गई। परंतु ऊंचाई होने के कारण वहां से निकल नहीं पाई। जिसकी सूचना तत्काल सिंचाई विभाग द्वारा वन विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे कॉर्बेट पार्क वार्डन/ उपविभागीय अधिकारी अमित ग्वासी कोटी की टीम ने घंटों मशक्कत करने के बाद उसे ट्रेकुलाइज कर उसे पिंजरे में कैद किया गया। वही अमित ग्वासी कोटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मादा बाघ पूरी तरह सुरक्षित है। होश में आने के बाद उसे कॉर्बेट पार्क के भीतर छोड़ दिया गया। मादा बाघ की उम्र लगभग 4 से 5 साल थी। इस अवसर पर रेस्क्यू टीम में कॉर्बेट पार्क वार्डन/ उपविभागीय अधिकारी अमित ग्वासी कोटी,वन क्षेत्र अधिकारी कालागढ़ आरके भट्ट,डॉ दुष्यंत, मठपाल सिंह आदि सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक