
बहराइच,मटेरा, नानपारा, बलहा विधानसभा का दौरा कर जनता को दिया नववर्ष शुभकामना संदेश।
विधानसभा बलहा के बेलहन गांव में कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान यासर शाह ने कई मुद्दो पर रखी अपनी राय
“सपा की ओर से किसानो को समर्थन देने पर मौजूदा सरकार दहशत में है सपा ज़मीन से जुड़ी पार्टी है इसलिये सरकार सपा को किसानो के हित में प्रदर्शन करने से रोक रही है। आंदोलन कर रहे किसानो के भूखे पेटों को भरना हमारी प्राथमिकता है सबके लिये भला हो समाजवाद फैले यही हमारा लक्ष्य है।-“
यासर शाह
विधायक मटेरा एंव पूर्व मंत्री
मिहींपुरवा/बहराइच l प्रदेश के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता यासर शाह ने शनिवार को दल बल के साथ जनपद के विभिन्न विधानसभाओं का दौरा करते हुये कार्यकर्ताओं का हाल जाना एंव उन्हें नव वर्ष की शुभकामना संदेश दिया। बहराइच, मटेरा, नानपारा,एंव बलहा विधानसभाओं में क्षेत्र भ्रमण के दौरान यासर शाह ने पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर मौजूदा हालात पर चर्चा भी की। इसी क्रम में शनिवार को बलहा विधानसभा के बेलहन गांव पहुंचे पूर्व मंत्री यासर शाह का सपा कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। पूर्व ब्लाक प्रमुख जयंकर सिंह की अगुवाई में नानपारा व बलहा के दर्जनो सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री यासर शाह का माल्यार्पण कर व बुके देकर स्वागत किया।
बेलहन में आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री यासर शाह ने उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं से कहा कि उन्होंने कहा समाजवादी लोग हमेशा से जनता के बीच रह कर जनता का दुख दर्द बाटते रहे है। हम आप सभी समाजवादी पार्टी की नीतियों को जनजन तक पहुंचाये जिससे 2022 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताया जा सके। इस मौके पर बोलते हुये समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने पार्टी के सभी साथियों को एक जुट रहकर गांव गांव जाकर संगठन को मज़बूत करने को कहा उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हमेशा से संघर्षशील रहे हैं। एकजुट रहकर हमें जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करना है।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सपा के जिला महासचिव जफरउल्ला खां, जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान, ब्लाक प्रमुख जयंकर सिंह, प्रमुख अयोध्या सिंह, प्रमुख पप्पू सिंह, प्रमुख शफीक अहमद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वहीद अहमद, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नसीबुन्निशा, बंटी आशिक अली, नसरत, राज़े मिर्ज़ा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
किसान आंदोलन पर सरकार के रवैये पर बिफरे पूर्व मंत्री यासर
किसान आंदोलन पर सपा कार्यकर्ताओं की जबरन गिरफ्तारी कराये जाने से नाराज़ पूर्व मंत्री यासर शाह ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि सपा की ओर से किसानो को समर्थन देने पर मौजूदा सरकार दहशत में है क्योंकि सरकार को पता है कि सपा ज़मीन से जुड़ी पार्टी है इस लिये सरकार सपा कार्यकर्ताओं को किसान हित में प्रदर्शन करने से जबरन बल प्रयोग कर के रोक रही है किंतु हमलोग किसान हित में अपना संघर्ष जारी रखेंगे। आंदोलन कर रहे किसानो के भूखे पेटों को भरना हमारी प्राथमिकता है हमलोग किसान हित में सभी के लिये भला हो समाजवाद फैले यही हमारा लक्ष्य है।










