दुर्घटना में बाल-बाल बचीं कावरे, तीन पुलिसकर्मी सहित चार की दर्दनाक मौत…

बालाघाट,. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के गोंदिया सड़क मार्ग पर टेका गांव के समीप एक सड़क दुर्घटना में विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे बाल-बाल बच गयी, लेकिन उनके पीछे चल रहे एक अन्य वाहन सवार तीन पुलिस कर्मचारी सहित चार लोगों की इस दुर्घटना में मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार

कल देर रात्रि सुश्री कावरे जिला मुख्यालय से अपने घर लांजी लौट रही थीं, तभी टेका गांव के समीप उनकी कार एक ट्रक से टकराने से बच गयी, जिससे सुश्री कावरे बाल-बाल बच गयीं,

लेकिन उनके वाहन के पीछे चल रहा पुलिस का एक अन्य वाहन ट्रक से टकरा गया, जिससे उसमें सवार तीन पुलिस कर्मचारी सहित चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दुर्घटना में उप निरीक्षक हर्षवर्धन सोलंकी (30), प्रधान आरक्षक हामिद शेख (50), आरक्षक राहुल कोलारे और एक निजी वाहन चालक सचिन की मौत हो गयी, जबकि एक आरक्षक अमित कोरव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, वहां से उसे नागपुर भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें