नेकी की दीवार के बैनर तले मासूक नगर मे लगाया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला माशूक नगर में नेकी की दीवार के बैनर तले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसके आयोजक अजीमुद्दीन अज्जी रहे।स्वास्थ शिविर के मुख्य अतिथि डॉ0 इश्तियाक अहमद ने शिविर का उद्धघाटन फीता काट कर किया। स्वास्थ शिविर में मरीजो का पंजीकरण  चिकित्सकों द्वारा परामर्श व दवा वितरण एवं जांच सहित सारी सेवाएं निशुल्क करवाई गई स्वास्थ शिविर में दौरान डॉक्टर उस्मान आरिफ, डॉक्टर उवैसउल्लाह कादरी  मुख्य अतिथि नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ0 इश्तियाक अहमद के द्वारा मरीजो का समुचित इलाज किया गया  अजीमुद्दीन अज्जी ने बताया की नेकी की दीवार के बैनर तले विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबो को तमाम सुविधाए दी गई है के अलावा निशुल्क स्वास्थ शिविर भी लगवाया गया है।इस अवसर पर फार्मासिस्ट महताब अहमद, मोहम्मद सुफियान, महफूज, तौसीफ ,डॉक्टर कामरान, मुईन अहमद सहित समाजसेवी एवं युवा शायर निलेन्द्र विक्रम सिंह ,अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक अब्दुल हक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।अन्त मे चिकित्सकों का समाज सेवी अजीमुद्दीन अज्जी ने माल्यार्पण कर स्वागत भी किया ।

खबरें और भी हैं...