
डीएम लखनऊ, एसपी ग्रामीण ने मलिहाबाद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
भारतीय सेना में अग्निपथ की भर्ती में चल रहे विरोध को देखते हुए भी क्षेत्र में सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
मलिहाबाद/लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुम्मे की नमाज शांति पूर्ण तरह से संपन्न हो गई। डीएम लखनऊ व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मलिहाबाद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांति पूर्ण तरह से संपन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार क्षेत्र में भ्रमण सील रह कर मलिहाबाद की कसमंडी चौकी तथा कस्बा मलिहाबाद में स्थित जामा मस्जिद सहित कई स्थानों पर शांति व्यवस्था हेतु लगाई गई ड्यूटियों को चेक किया गया तथा उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। मलिहाबाद क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने मलिहाबाद डीएम सूर्यपाल गंगवार भी पहुंच गए। उन्होंने कस्बा मलिहाबाद में शाही मस्जिद का भ्रमण किया तथा उन्होंने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर चलने वाले भ्रामक मैसेजों को बिना सोचे समझे फॉरवर्ड कर देते हैं उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से माहौल खराब हो जाता है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को जिम्मेदारी निभाते हुए सोशल मीडिया का उपयोग गंभीरता से करना चाहिए। भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के विरोध को देखते हुए भी क्षेत्र में सतर्कता बरतने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।
मंडल कमिश्नर व आईजी ने की थी शांति बनाए रखने की अपील
गुरुवार को लखनऊ मंडल के कमिश्नर अभिनव रंजन, आईजी लक्ष्मी सिंह ने डीएम सूर्यपाल गंगवार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार, उपजिलाधिकारी नवीनचंद्र, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह, कोतवाल सुभाष चंद्र सहित भारी पुलिस बल के साथ मलिहाबाद कस्बे में पैदल मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी तथा डीएम व पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पर धर्म गुरुओं के साथ बैठक कर उनसे भी शांति सौहार्द बनाए रखने का आग्रह किया था।