मॉडल के साथ फेसबुक पर की दोस्ती, शादी कर बनाए शारीरिक संबंध, और एक दिन तोड़ दिए…

Sikar Rajasthan news in hindi: friendship on facebook and then misdeed with girl in sake of marriage

आये दिन हो रहे अपराधो को रोकने में पुलिस और प्रसाशन नाकाम से दिख रहे है| माहिलाओ के साथ हर दिन कुछ न कुछ बड़ी घटनाये सामने आती है.  कुछ खबरें ऐसी होती हैं, जिन पर भरोसा करना नामुमकिन सरीखा होता है| ज्यादातर ऐसी खबरें रिश्तों को शर्मसार करने वाली होती हैं, जिनके बारे में जानकर सबका सिर शर्म से झुक जाता है. इस खौफनाक मामला ने लोगो को होश उड़ा दिए| आज जिस मामले की बात हम आपको बताते जा रहे इस  मामले ने  रिश्तो की मन मरियादयो को कलंकित कर दिया

इस मामने ने पुलिस के भी होश उड़ा दिए| बताते चले ये ताज़ा मामला  मुंबई से सामने आया है| जहाँ एक लड़की को फेसबुक पर दोस्ती करना भारी साबित हुआ| बताते चले पहले तो युवक से युवती से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर सीकर बुलाया और अपने परिजनों से साथ सालासर में ले जाकर शादी रचाई| युवती ने पुलिस को बताया कि कई दिनों तक ज्यादती करने के बाद युवक ने घर से निकाल दिया। युवती शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंची तो वहां पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और भगा दिया। बाद में पुलिस ने युवती को एसके अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

ये है पूरा मामला 

युवती  मुंबई में रहती है। उसकी तीन साल पहले सीकर निवासी युवक से पहचान हुई। युवक ने उसे शादी के लिए कहा  तब उसने ज्यादा जान-पहचान नहीं होने के कारण मना कर दिया। धीरे-धीरे उनकी गहरी दोस्ती हो गई। युवक दुबई में काम करने गया था। दुबई से आने के बाद वह उसके पास मुंबई में भी मिलने गया। युवक और उसकी मां ने फोन पर पसंद कर उसे शादी करने सीकर आने के लिए कहा। वह एक महीने पहले सीकर आ गई। युवक ने उसे अपने घर पर परिवार के साथ नहीं रखा।

युवक ने युवती से खेला ये खेल  

युवक ने पास में ही एक मकान किराए पर लोगों को दे रखा है। उसी में युवती को एक कमरे में रखा। युवक ने जल्दी घर ले जाने की बात कही। युवक ने बताया कि उसकी पहले शादी हो चुकी है। इसलिए वह मंदिर में चुपचाप शादी कर लेंगे। युवक रात को कमरे में आकर उसके साथ रोज ज्यादती करता रहा। तीन मार्च को उसके भाई की शादी हो गई। उसके बाद परिवार के सभी लोग सालासर गए। वहां युवक ने उसके साथ शादी की। वहां से आने के बाद युवक रोज रात को ज्यादती करने लगा। उसने घर ले जाने की बात कहीं तो वह आनाकानी करने लगा।

आरोप-युवक ने अपना नाम केस से हटाने के लिए 7 लाख मांगे

युवती ने बताया कि उसके मां-बाप अटलांटा में रहते हैं और वह भी मुंबई में इंटरनेशनल कॉल सेंटर में काम करती थी। बाद में वह मॉडलिंग व शूटिंग करने लग गई। उसकी कई एलबम रिलीज हो चुकी है। युवक ने उसे प्यार में शादी का धोखा दिया। वह कॅरियर छोड़ कर उसके साथ रहने लग गई। युवक ने बताया कि भढाढर हत्या के केस में उसका नाम है। पुलिसकर्मी उससे केस में से नाम हटाने के लिए सात लाख रुपए मांग रहे हैं। युवती पर उसने रुपए देने के लिए काफी दबाव बनाया। युवती ने अपने मां-बाप से रुपए भेजने को कहा तो उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में वह भारत आएंगे। अगर तुम युवक के साथ रहना चाहती हो तो तुम्हारी शादी करवा देंगे। रुपए नहीं मिलने पर युवक उसके साथ मारपीट करने लगा गया। रुपयों के लालच के कारण ही मुंबई से उसे सीकर बुलाया।

भाइयों व दोस्तों ने की मारपीट

युवती ने बताया कि शनिवार रात को युवक ने सात लाख रुपए नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उसके भाई व अन्य ने भी मारपीट की। मकान में किराएदारों ने भी उसके साथ बदसलूकी। वह कोतवाली थाने जाने लगी तो एक युवक ने पुलिस में उसकी काफी जानपहचान होने की धमकी दी। उसका गला दबा कर मारने लग गए तो वह किसी तरह से मकान से बाहर आ गई और एक बस में बैठ कर कल्याण सर्किल आ गई। वहां से कोतवाली गई। थाने में एएसआई बीरबल ने पूरी बात सुनकर भी विश्वास नहीं किया।

रिपोर्ट दर्ज करने की बात पर कहा कि तू मुंबई से क्यों आई है। वहां बैठे हेडकांस्टेबल दशरथ ने उसकी बात सुनी और युवक को थाने में लेकर आए। बाद में उसे घर भेज दिया तो युवक के परिजनों ने कमरे में ताला लगा दिया और दोबारा से उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पुलिस ने उसे गंभीर अवस्था में एसके अस्पताल में भर्ती करवा दिया। एएसआई बीरबल ने बताया कि युवती रात को थाने में शिकायत लेकर आई थी। युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया था। बाद में युवती को एसके अस्पताल में भर्ती करवा दिया। दोनों तीन साल से परिचित है। पति-पत्नी के रूप में साथ भी रह रहे हैं।

खबरें और भी हैं...