डीसीपी ग्रामीण के नेतृत्व में वारंटीयो के खिलाफ खोला मोर्चा

37 वारंटी और वांछित गिरफ्तार

भास्कर समाचार सेवा

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर डीसीपी ग्रामीण रविकुमार के निर्देशन में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देहात थाना पुलिस द्वारा 37 वारंटीयो और वांछितो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। सभी वारंटी अम व वांछित माननीय न्यायालय से एलबीडब्ल्यू होने के बावजूद फरार चल रहे थे। डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार ने दैनिक भास्कर संवाददाता एमजे चौधरी से बातचीत में बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस कमिश्नर महोदय के निर्देशन में वांछित और वारंटीयो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जहां पूर्व में 57 वारंटियों और वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई थी। वही 8 घंटे के चले अभियान में एक बार फिर देहात थानों की पुलिस द्वारा एक अच्छा और सराहनीय कार्य किया गया है। वांछित और वारंटियो के खिलाफ चले इस अभियान में 37 वारंटी और वांछित को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही सभी माननीय न्यायालय से एनबीडब्ल्यू होने के बावजूद फरार चल रहे थे और यह अभियान लगातार चलता रहेगा। असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है और सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में वांछित और वारंटियो के खिलाफ चले अभियान और अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सभी को बड़े घर (जेल) का रास्ता दिखाने का कार्य करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें