गाजीपुर : छात्रा की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम


गाजीपुर जनपद के बहरियाबाद क्षेत्र के खाजेपुर मठिया गांव के पास रविवार की सुबह एक छात्रा की हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। घटना की जानकारी होते ही सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। मृतका कक्षा 12वीं की छात्रा है। उसके गले पर जख्म का निशान है।

प्रत्क्षदर्शियों की माने तो उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। घटना का कारण पता नहीं चल पा रहा है। मौके पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी एवं कई थानों की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने के सामने शव रखकर सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग को जाम कर दिया। इलाके के खाजेपुर मठिया गांव निवासी रमेश राम की पुत्री गोल्डी (17) की हत्या कर शव को गांव से कुछ दूरी पर खेत में फेंक दिया। गोल्डी सुबह शौच करने के लिए घर से निकली थी। वह कक्षा बारहवीं की छात्रा थी। घटना की जानकारी होने पर परिजन निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया। परिवार वालों की माने तो गोल्डी प्रतिदिन घर की महिलाओं के साथ भोर में शौच के लिए जाती थी। लेकिन रविवार की सुबह वह अकेले ही घर से निकली थी।

उधर हत्या से नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर सड़क जाम कर दिया है। इससे सैदपुर-चिरैयाकोट मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। क्षेत्राधिकारी सैदपुर राजीव द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया।

खबरें और भी हैं...