
मैनपुरी- सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य डा0 राम मोहन, प्रशासनिक प्रधानाचार्य डा0 कुसुम मोहन, उपप्रधानाचार्य जयशंकर तिवारी एवं कैम्पस कोआॅर्डीनेटर अल्का दुबे ने दोनों महापुरुषों के छविचित्र पर माल्यार्पण करके दीप प्रज्ज्वलन किया।
सुदिती ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नशा उन्मूलन के संदर्भ में शपथ ग्रहण करवायी। अभियान को गति प्रदान करने लिये शिक्षकों ने समस्त विद्यार्थियों को आनलाइन क्लास के माध्यम से शपथ दिलवायी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने दोनों महापुरुषों द्वारा दिखाये गए मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कहा कि हमें ऐसे महापुरुषों के कार्यों को स्मरण करते हुए अपने जीवन को उनकी ही भांति देश हित में समर्पित करना चाहिए और अपने देश को पूर्ण रूप से समृद्ध एवं संरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए। जिस प्रकार बापू जी ने सत्य-अहिंसा के बल पर देश को परतन्त्रता की बेड़ियों से मुक्त कराया और शास्त्री जी ने अपने ज्ञान और विवेक के द्वारा देष को उच्च शिखर पर पहुँचाया, हमें भी तन-मन-धन से अपने देश की सेवा में संलग्न रहना चाहिए। शास्त्री जी की जीवनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि यह एक ऐसे महापुरुष थे जो एक साधारण परिवार के होते हुए भी अपनी कर्तव्यपरायणता एवं देश-सेवा के कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री पद पर शोभायमान होकर जीवन पर्यन्त देशोत्थान में लगे रहे। वह भारत के किसानों एवं जवानों, जो कि देश की समृद्धता एवं संरक्षिता के द्योतक हैं, के हमेशा शुभचिंतक थे इसलिए उनका प्रिय उद्घोष था ’जय जवान जय किसान’।
उन्होंने उपस्थित अध्यापक-अध्यापिकाओं, कर्मचारियों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में सफाई का विशेष प्रचलन रहा है। साफ-सफाई को धन, ऐश्वर्य एवं वैभव की प्रचुरता से जोड़े जाने की प्रथा हमारे यहाँ आदिकाल से रही है। ऐसा कहा गया है कि जहाँ साफ-सफाई नहीं होती वहाँ दरिद्रता का वास होता है, शायद इसे वैज्ञानिक भाषा में साफ-सफाई का जन मानस के स्वास्थ्य एवं निर्मल वातावरण से जोड़कर देखा जाना विशेष रूप से अनुकूल होगा। जन सामान्य में होने वाली 70 प्रतिशत से अधिक बीमारियों का प्रादुर्भाव कूड़े-कचरे एवं गंदे पानी की वजह से ही होता है। यदि हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, तो न सिर्फ हमारा स्वास्थ उत्तम रहेगा, अपितु यह हमारे सामाजिक स्तर एवं सलीके के साथ-साथ हमारी मानसिक उत्कृष्टता का भी परिचायक होगा।
गांधी एवं शास्त्री जयन्ती के अवसर पर विद्यालय द्वारा आॅनलाइन निबन्ध, पोस्टर मेकिंग तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में गक्षा 10वीं के उज्ज्वल यादव ने प्रथम, सफल गुप्ता ने द्वितीय तथा मुस्कान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के कल्पित गौतम ने प्रथम तथा रिवितिका गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 8वीं की अनन्या भदौरिया ने प्रथम, कक्षा 9वीं की निधि चैहान ने द्वितीय तथा कक्षा 6वीं की अदिति भदौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने गांधी जी तथा शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प किया।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट








