
इमरान खान
बरेली। हाथरस गैंगरेप में पीड़िता की मौत के बाद देशभर में उबाल है इस बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत ऑफ काउंसिल की ओर नावेल्टी चौराहा स्थित दरगाह पहलवान साहब की मजार से अयूंब खां चौराहे तक कार्यकर्ताओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ नफीस खान और मंडल अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान के साथ तमाम कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकालते हुए समाज की बेटी को न्याय देने और बलात्कारियों को फांसी देने की मांग की। वही उन्होंने राष्ट्रपति से उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त किए जाने की मांग की।
वही नदीम खां नें कहा कि योगी सरकार के राज में प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और उनके साथ लगातार अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। इस दौरान आईएमसी मीडिया प्रभारी नें जानकारी देते हुए बताया कि कल आईएमसी के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान अपने पदाधिकारियों के साथ आला हजरत मस्जिद से पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए हाथरस जाएंगे। वही कैंडिल मार्च में नफीस खान,नदीम खान, अफजाल बेग, मुनीर इदरीसी, आयुब कुरैशी, शमशाद,मोहम्मद सलीम खान, राशिद चौधरी,हफीज शराफत, मुशाहिद रजा दानिश अली, सहित अन्य लोग मौजूद रहे








