
भास्कर समाचार सेवा
गढ़मुक्तेश्वर। गंगा दशहरा के मध्य नज़र मेरठ जोन और जनपद हापुड़ पुलिस के आला अधिकारियों में लिया बृजघाट तीर्थ नगरी का जायज़ा गेस्ट हाउस अधिकारियों के साथ की बैठक उसके बाद एडीजी राजीव सभरवाल, आईजी नचिकेता झा, एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी मुकेश मिश्रा, सीओ आशोतोष, गढ़ इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह, पुलिस बल के साथ तीर्थ नगरी बृजघाट गंगा घाट लिया जायजा, पुलिस को दिए कड़े दिशा निर्देश, सीसीटीवी कैमरों से सभी लोग पर रहेंगी नज़र, स्कार्ड डॉग, लेडीज पुलिस, एलआईयू, पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में रहेंगे तैनात, पुलिस के साथ नगर पालिका जिला प्रशासन व्यस्थाओ की करेगा देखभाल 10 लाख गंगा भक्त आने का अनुमान।











