
घाटमपुर। साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की साड़ी के सहारे घर के अंदर बने कमरे में फंसी लगा जान दे दी। देर रात उठी पत्नी ने आवाज लगाई तो पति ने दरवाजा नही खोला, जिसपर पत्नी ने परिजनों को बुलाया। तो दरवाजा तोड़ा जिंसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। युवक का शव कमरे के अंदर कुंडे के सहारे लटकता दिखाई दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
साढ़ थाना क्षेत्र के बेहटा बुजुर्ग गांव निवासी रामबाबू पासवान का 26 वर्षीय बेटा हिमांशु उर्फ अवनीश पासवान कानपुर स्थित मोरम मंडी में अपने मौसिया के साथ मुनीम का काम करता था। पिता रामबाबू ने बताया की उनके बेटे की शादी नवंबर महीने में कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी कल्पना के साथ हुई थी।
- दो महीने पहले आया था गांव
पिता रामबाबू ने बताया कि और बीते दो माह पहले अपने गांव आया था, गुरुवार देर रात घर के अंदर बने कमरे में कुंडे के सहारे हिमांशु ने अपनी पत्नी की साड़ी के सहारे फांसी लगा जान दे दी।देर रात पत्नी जब छत से नीचे उतर कर आई तो कमरा बंद देख आवाज दी। जवाब ना मिलने पर अन्य परिजनों को जानकारी दी, परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा,तो युवक फांसी के फंदे पर लटका हुआ देख उनके होश उड़ गए। परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतारकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाने के साथ युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में साढ़ थानाध्यक्ष मंसूर अहमद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।










