अतुल शर्माप्रदेश में फीस नियंत्रण कानून लागू होने के बाद भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसके बाद मानव अधिकार युवा संगठन पेरेंट्स के पक्ष में आ गया है। गाजियाबाद के चिंल्ड्रेन्स एकेडमी स्कूल पर फीस को लेकर हंगामा किया गया। जिसमें मानव अधिकार युवा संगठन ने भी समर्थन दिया है।
विजय नगर चिंल्ड्रेन्स अकेडमी स्कूल के परेंट्स ने स्कूल प्रशाशन पर फीस के समझौते से मुकरने का आरोप लगाते हुए विजय नगर पुलिस थाने में स्कूल प्रशासन के खिलाफ मानव अधिकार युवा संगठन के साथ मिल कर एफआईआर दर्ज कराई, मोके पर पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजय शर्मा के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित शर्मा ने बताया कि परेंट्स से मनमानी फीस मांगी जा रही थी। जबकि प्रदेश में फीस नियंत्रण कानून भी लागू हो चुका है इसी वजह से सिटी मजिस्ट्रेट के साथ हुई बैठक में जिला स्तर पर गठीत समिति से फीस निर्धारित न करने तक पुरानी फीस दो किस्तो में लेने पर सहमति बनी थी । पहली किस्त 31 अक्टूबर और 30 नवम्बर तक तक देनी थी।

उन्होंने आरोप लगाया है कि परेंट्स ने चेक से फीस देना शूरु किया तो उन पर एक साथ फीस देने का दबाव बनाया गया और ऐसा न करने पर बच्चो को परेशान किया जाने लगा। शुक्रवार को पेरेंट्स ने स्कूल पहुंचकर इसका विरोध किया । मोके पर पहुंची पुलिस ने फीस लेने को कहा तो उसकी पुलिस की भी बात नही मानी गयी। संगठन कर राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित शर्मा ने कहा कि स्कूल को को हक़ नही की बच्चो को मानसिक रूप से प्रताड़ित करे। बच्चे देश का भविष्य हैं। स्कूल के इस तरह की हरकत कतई बर्दाश नही कि जायेगी।
यदि स्कूल प्रशासन ने मांगे नही मानी और बच्चो को प्रताड़ित करने बन्द नही किया तो आंदोलन उग्र हो सकता है। संगठन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विजय शर्मा, राष्ट्रिय प्रवक्ता अमित शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव सिंह, रत्नेश सिंह, कौशल ठाकुर,अभिभावक मनोज शर्मा, संदीप शर्मा, ललित, नवीन राठौड़,श्याम शर्मा, कंचन, नीलम राणा, मेघा, अंजलि, और परेंट्स असोसिएशन की टीम मौजूद रही।











