मगरमच्छ के हमले में बालिका घायल, हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर

मिहींपुरवा/बहराइच l कर्तनिया घाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन्य क्षेत्र अंर्तगत मनगौढ़िया गांव में मोतीपुरवा नाला के समीप घर वालो संग मवेशी चराने गयी एक आठ वर्षीय बालिका पर मगरमच्छ ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
रविवार की सुबह 11 बजे थाना मोतीपुर अंतर्गत मंगौढ़िया के मजरे मोतीपुरवा निवासी  सावित्री पुत्री मनीराम आयु 8 वर्ष मोतीपुरवा नाला के समीप अपने मवेशी संग गयी हुई थी कि तभी नाला से निकले मगरमच्छ ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। बालिका के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान व ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे तबतक मगरमच्छ बालिका को जख्मी कर चुका था। ग्रामीणो के शोर मचाने व लाठियां पटकने पर मगरमच्छ वापस नाला में  में भाग गया।
ग्राम प्रधान मंगौढ़िया विजय कुमार सिंह ने उपरोक्त घटना की जानकारी वन विभाग को दी तथा बालिका को उपचार हेतु सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उसकी हालत नाज़ुक देखते हुये जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मोतीपुरवा नाला में कई दिनो से मगरमच्छ अपना डेरा जमाये हुये है चूंकि यह नाला नदी से जुड़ा है जिसके चलते यहां अक्सर मगरमच्छ आकर हमारे मवेशियों को नुकसान पहुंचाते रहते है। इसके अलावा हमारा गांव जंगल से सटे होने के कारण आय दिन यहां जंगली जीव जंतुओं के हमले होते रहते हैं ऐसे में वन विभाग को हमारी सुरक्षा हेतु उचित कदम उठाना चाहिये। ग्रामीणो ने वन विभाग से मांग की है कि अतिशीध्र जाल लगा कर मगरमच्छ को पकड़ नदी में छोड़े जिससे गांव में दोबारा कोई अप्रिय घटना न घटे।

खबरें और भी हैं...