
लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से क्षेत्र में दहशत
चित्र परिचय : तेंदुए के हमले से घायल आठ वर्षीय बालिका
सुजौली/बहराइच l कर्तनिया वन्य जीव प्रभाग के सुजौली रेंज अंर्तगत सुजौली गांव के मजरे भोलापुरवा नौसरकोठी में घर के दरवाज़े पर बैठी 8 वर्षीय बालिका पर जंगल से निकले तेंदुआ ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया।
शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे थाना सुजौली अंर्तगत सुजौली गांव के मजरे भोलापुरवा नौसरकोठी निवासी सलोनी पुत्री राम जी आयु 8 वर्ष अपने घर के दरवाज़े पर बैठी थी कि तभी अचानक जंगल से निकले तेंदुए ने बालिका पर हमला कर उसे दबोच लिया।
अचानक हुये तेंदुए के हमले से परिवार जनो के होश उड़ गये घरवालो ने शोरमचाना शुरु किया तेंदुआ को देख ग्रामीण भी शोर मचाते व लाठी डंडे लेकर तेंदुए की ओर दौड़े। भीड़ को देख तेंदुआ बच्ची को छोड़ वापस जंगल में भाग गया। तेंदुए के हमले में सलोनी के सर और हाथ में काफी चोटे आयी है परिजनो के मुताबिक सलोनी का खूंन ज्यादा बह गया है।
परिजनो ने उसे उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उसकी हालत नाज़ुक देखते हुये बालिका को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर रेफर कर दिया।
ग्रामीणो ने घटना की जानकारी वन विभाग मोतीपुर को दी । सूचना मिलते ही वन दरोगा शषि भूषण, फारेस्ट गार्ड अभय प्रताप सिंह, वाचर सूरज शुक्ला एंव वाचर नरेंद्र भूषण ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की व ग्रामीणो को हिंसक वन्य जीव जंतुओं से बचाव की जानकारी दी।










