
कुसमरा/मैनपुरी – सरकार द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत नगर के एक इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने यादव नगर के मैनपुरी मार्ग, कांशीराम कालौनी व नगला भूपति में डोर टू डोर जाकर लोगांे को सड़क यातायात के सम्बंधित जानकारी देकर उनक पालन करने की लोगों से अपील करते हुए सीधा संवाद किया। बुधवार को कक्षा ग्यारह की बालिकाओं ने कांशीराम कालौनी में जाकर अपील करते हुए कहा कहा कि वह 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को वाहन न दें और दोपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कालौनी में लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अपने बच्चों को धूम्रपान व गलत आदतों से दूर रखंे। स्कूली बच्चों के संवाद पर कालौनी वासियों ने प्रशंसा की।
इसके बाद बालिकाओं की टोली न0 भूपति पहुंची और रास्ते मे बाइक सवारों को रोककर हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की। इस अवसर पर रिया शाक्य, शालिनी, शिल्पी, सोनी, दीक्षा, रीता, रुचि, प्रियंका, अम्रता मिश्रा, मुस्कान, दिव्या, सोनम, आरिका, मोहिनी, रागिनी, कोमल, प्रगति, ज्योति, शैलजा, प्रिया सहित लगभग चालीस बालिकाओं ने घर घर जाकर लोगों से यातायात नियम का पालन करने की अपील की। उनके साथ कॉलेज के डारेक्टर सौरभ यादव, प्रभारी प्रधानाचार्य कमलेश यादव, सुरेंद्र यादव, जितेंद्र कुमार, शिवम यादव, आशीर्वाद मिश्रा आदि रहे।








