प्रेमी को लेकर गर्लफ्रेंड फरार, शादी के लिये बैंक में डाला था डाका

सतना। शहर से गर्लफ्रेंड के साथ फरार हुआ प्रेमी हरियाणा से पकड़ा गया है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि प्रेमिका से शादी करने लिए ही उसने बैंक में चोरी की थी। पुलिस को पता चला कि युवती भी रीवा की रहने वाली है और आठ दिनों से लापता है, जिसकी गुमशुदगी भी परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी।

शादी कर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे थे

सूत्रों ने बताया कि बैक से रकम चोरी करने के बाद युवक सतना से रीवा गया और वहां से युवती को लेकर हरियाणा चला गया था। वहां दोनों कथित रूप से शादी कर पति-पत्नी के रूप में रहने लगे थे। युवक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद मामले में और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है। सीसीटीवी में घटना कुछ इस तरह कैद हुई है कि नौ अप्रेल की रात करीब सवा बारह बजे एक संदेही सिर में कपड़ा डाल और मुंह बांधकर गलियों से होकर आता है और बैंक के अंदर दाखिल होते हुए कैश लेकर बड़े आराम से निकल जाता है।

घटना पर तरह-तरह की चर्चाएं

घटना को लेकर शुरू से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि संदेही सूरज की किसी साथी कर्मचारी ने मदद की थी या फिर उसे पूरी जानकारी थी। सूत्रों के अनुसार युवक-युवती दोनों रीवा के हैं और कहीं दूर जाकर एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। इसके लिए जब पैसों की जरूरत पड़ी तो बैंक में चोरी कर सतना व रीवा से गायब हो जाने का प्लान बनाया गया। पूरे मामले की असलियत से पुलिस आज पर्दा उठा सकती है।

इस दिन हुई थी बैंक में चोरी

फिनकेयर बैंक में 9 अप्रेल की आधी रात एक अज्ञात व्यक्ति सिर व मुंह को कपड़े से ढंककर अंदर घुसा और अलमारी में रखे करीब सवा लाख रुपए चुराकर चंपत हो गया था। चोरी में बैंक के ही एक कर्मचारी सूरज पांडेय पर शक की सुई घूम रही थी, जो 10 अप्रेल से गायब था। घटना से जुड़े जो सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे, उसमें जो संदेही नजर आया उसे बैंक का ही कर्मचारी बताया जा रहा था। इस मामले की सूचना बैंक प्रबंधन ने थाना में दी, जिसके बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने मौका मुआयना किया था।

कोलगबां थाना इलाके के भरहुत नगर का मामला

शहर के कोलगबां थाना इलाके के भरहुत नगर स्थित फिनकेयर बैंक में बीते दिनों हुई लाखों की चोरी के मामले के खुलासे के करीब पुलिस पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार चोरी का संदेह जिस कर्मचारी पर जताया जा रहा था वही पूरे मामले का मास्टरमाइंड है। वह ज्यादा दिनों तक पुलिस को चकमा नहीं दे पाया और पकड़ा गया। वारदात के बाद से ही एक टीम युवक के पीछे लगी थी। पुलिस ने रीवा निवासी युवक को हरियाणा के गुड़गांव से पकड़ लिया है। पुलिस जब युवक को पकड़ने उसके अड्डे पहुंची तो वहां पर एक युवती भी मिली। उस युवती ने पुलिस को अपना परिचय चोरी के संदेही बैंक कर्मचारी की फनी के रूप में दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें