लखनऊ एयरपोर्ट पर फिर एक यात्री के पास से 1.68 करोड़ का सोना बरामद, जांच में कस्टम विभाग

लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक यात्री के पास से लगभग तीन किलो सोना बरामद किया है। यात्री मस्कट से लखनऊ पहुंचा था। सोने की कीमत करीब 1.68 करोड़ बताई जा रही है। इस तस्करी में रनवे तक बस ले जाने वाला एक ड्राइवर भी शामिल है। कस्टम की टीम दोनों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है।

एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा

कस्टम विभाग ने बुधवार सुबह मस्कट से लखनऊ आने वाली फ्लाइट संख्या OV 797 से आने वाले एक संदिग्ध युवक को चेकिंग के दौरान पकड़ा। उसके पास बैग से काले टेप में लिपटा हुआ एक पैकेट मिला। उसे खोलने पर लाल और सफेद टेप से पैक सोने के 27 बिस्किट मिले। वजन 3149.28 ग्राम है और कीमत 1.68 करोड़ रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम युवक और उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

आरोपी के साथ बस ड्राइवर भी शामिल

कस्टम के मुताबिक, अभी तक की जांच में सामने आया है कि अवैध रूप से सोना फ्लाइट से एयरपोर्ट के बाहर ले जाने में रन-वे तक ले जाने वाली एक एयर इंडिया बस का चालक भी शामिल है। उसके बारे में पकड़े युवक ने अहम जानकारी दी गई। इसके बाद उसको भी पकड़ लिया गया है। दोनों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें