गोंडा: वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

गोंडा। गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर शिक्षा क्षेत्र परसपुर में वार्षिकोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड परसपुर के खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में खुँन खुंन जी डिग्री कॉलेज लखनऊ की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर शालिनी शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विद्यालय की बालिकाओं खुशी सविता,काजल,अर्पिता,रिमझिम, आयुष, सीमा, सोनाक्षी, सुहानी ने स्वागत गीत सरस्वती वंदना तथा सोशल मीडिया पर एक नाटक प्रस्तुत किया ।मुख्य अतिथि सुशील कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते किया कहा कि बच्चे भविष्य के निर्माता होते हैं।

शिक्षा बच्चो के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि विद्यालय भौतिक और शैक्षिक रूप से सुसज्जित एवं व्यवस्थित है,बच्चों का सर्वांगीण विकास इस विद्यालय में संभव हो। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र तिवारी ने कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय में किए गए कार्यों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा कौन बनेगा चैंपियन ऑफ द ईयर का सम्मान कक्षा 8 के शिवम और कक्षा 7 के सीबी सरोज को प्रदान किया। सर्वाधिक उपस्थित अवार्ड से कक्षा 6 की अंजू विश्वकर्मा, कक्षा 7 की अर्पित तिवारी तथा कक्षा 8 के अंजलि तिवारी को सम्मानित किया गया।

कक्षा 8 के सभी बच्चों को उपहार प्रदान किया गया। अंत उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवा नोहर के बच्चों द्वारा लगाए गए विज्ञान स्टॉल का अवलोकन किया गया तथा उनकी प्रशंसा भी की गई। मंच का संचालन अध्यापक विवेक कुमार शुक्ला जी ने किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान बच्चा राम, समाजसेवी अरुण कुमार तिवारी, रंजीत कुमार, प्रवक्ता शिल्पा सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें