गोंडा : जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गोंडा। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शहीदे आजम सरदार भगत सिंह टॉमसन इंटर कॉलेज से शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किए जाने के लिए जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान रैली को जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान के रैली का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय के इंटर कॉलेज तथा परिषदीय प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही जीवन में परिवर्तन व आगे बढ़ने का आधार है।

उन्होंने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए अभिभावक शिक्षक से अपील किया कि स्कूल आने लायक बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें, तथा शिक्षक शत.प्रतिशत नामांकन कराने के लिए लगातार प्रयास करते रहें। उन्होंने कहा कि स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें।

वहीं स्कूल चलो अभियान की रैली के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में शिक्षा के प्रति शिक्षक एवं अभिभावकों से कहा कि स्कूल आने वाले बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाय। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथ पांडेय व इरफान मुईम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी कोमल यादव, रामखेलावन, उपेंद्र त्रिपाठी, अश्विनी गुप्ता, अजय त्रिपाठी, जिला समन्वयक गणेश गुप्ता, विनोद जयसवाल, हरि गोविंद, एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष वीर विक्रम सिंह, जनपदीय अध्यक्ष अशोक पांडे, किरण सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें