गोंडा : एनपीएस के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट को सौपां ज्ञापन

गोंडा। उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पांडेय की अगुवाई में बुधवार को शिक्षकों ने एनपीएस के विरोध में धरना दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपां। जिला कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है तथा न स्वीकार करने की स्थिति में जबरन वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यह प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है। यह योजना 01अप्रैल 2005 में में लागू की गई थी जो कि स्वैच्छिक है। 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों के साथ अन्याय है।

वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है। इसी क्रम में शिक्षकध्शिक्षिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर पहुँचकर ज्ञापन सौंपा गया तथा प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की भावनाओ से अवगत कराते हुए उक्त ज्ञापन की एक प्रति दी गयी। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी यशवंत पांडेयवरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सिंह>

महामंत्री अजीत तिवारी,प्राथमिक शिक्षक संघ से अखिलेश शुक्ला, अवधेश त्रिपाठी,देव प्रकाश पांडेय,जनार्दन पांडेय,सुशील कुमार, सुशील मिश्र,मनोज शर्मा,तोताराम पांडेय,बृजेन्द्र सिंह,राजेश मिश्रा,अरुण कुमार शुक्ला, गजेंद्र सिंह, वंदना शुक्ला, आनंद सिंह,दीनानाथ यादव, शुक्ला,दीपक शुक्ला,राजन सिब्घ,विनय सिंह,अनुज राणा,शिव शंकर उपाध्याय,सुषमा पांडेय, डॉ जया सिंह,रश्मि शुक्ल,विनीता चौधरी,ज्योति चौहान मौजूद रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें