गोंडा : स्कूल चलो अभियान गीत का पूर्व मंत्री व बीएसए ने किया विमोचन

गोंडा। गुरुवार को विकास खण्ड वजीरगंज ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभिलयां रैली का हुआ आयोजन किया गाया खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज हर्षित पांडेय के नेतृत्व में हुआ। रैली में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, विशिष्ठ अतिथि डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी व अखिलेश प्रताप सिंह डायट प्राचार्य, खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा एवम डायट प्रवक्ता संतोष यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर नवाचारी शिक्षक सुनील कुमार आनन्द ने स्कूल चलो अभियान पर लिखे गए गीत का विमोचन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री, विशिष्ठ अतिथि डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी व अखिलेश प्रताप सिंह डायट प्राचार्य, खंड विकास अधिकारी विकास मिश्रा एवम डायट प्रवक्ता संतोष यादव ने किया।

सैकड़ों की संख्या में बच्चे हाथ में बैनर,तकथी, झंडी लेकर स्कूल चलो स्कूल चलो, आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ स्कूल में चलकर नाम लिखाओ, बेटा बेटी एक समान सबको मिले प्राथमिक ज्ञान आदि नारे लगा रहे थे। बच्चों के नारे सुनकर लोग घरों से निकलकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।

वजीरगंज के खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडेय ने बताया कि एक माह तक चलने वाले इस अभियान में हमारे सभी शिक्षक घर घर दस्तक देकर यह सुनिश्चित करेंगे की कोई बच्चा नामांकन से वंचित न रहे। अर्चना तिवारी ने ड्रम बजाकर रैली की शोभा बढ़ाई। डाण् राजेश प्रताप सिंह, दयाशंकर प्रजापति, सुनील कुमार आनंद ने संबोधित किया।

प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवनीश पांडेय,मंत्री आनंद सिंह एवम आशीष द्विवेदी, शुशील मिश्रा,कन्हैया लाल, उदयभान वर्मा, माधव राम शुक्ला, राम नरेश,श्याम सुंदर सिंह,पूजा स्वर्णकार, प्रीति द्विवेदी, उमा वर्मा, ए आर पी धीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार मौर्य, संजय कुमार, गंगेश्वर प्रसाद, नरेंद्र कौशल, सुनील गोस्वामी, रमेश कुमार,डॉ विजय शंकर मौर्य,मनोज कुमार, नीलम मौर्य वार्डन ,विष्णु गुप्ता,अवनीश द्विवेदी, प्रकाश श्रीवास्तव, आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें