
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान तहत नगीना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंड़ाभोड किया। पुलिस ने मौके से बने व अद्वबने कई तमंचे और उपकरण बरामद करने के साथ दो शातिरो को भी गिरफ्तार किया। एसपी ने तमंचे बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करने पर नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए दस हजार रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया थाना नगीना पुलिस ने 21 मार्च रविवार की रात्रि मुखबिर की सूचना पर नगीना रायपुर रोड नहर के पुल के पास बंद पड़े क्रेशर के अंदर खंडहरनुमा मकान में छापा मारते हुए दो शातिर अपराधियों को अवैध शस्त्र बनाते रंगेहाथ पकड़ा। पुलिस को तलाशी के दौरान 03 तमंचे 315 बोर, 01 तमंचा 12 बोर, 05 जिन्दा कारतूस 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक तमंचा अद्वबना 12 बोर, 01 रायफल अद्वबनी 315 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण मिले।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो ने अपना शहजाद पुत्र समी निवासी मौहल्ला कलालान थाना नगीना व धर्मवीर सैनी पुत्र राजेश सैनी निवासी मोहल्ला कस्बा थाना नगीना बताया। पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के अनुसार पुलिस गिरफ्त में आए शहजाद व धर्मवीर सैनी शातिर किस्म के अपराधी है दोनो केे खिलाफ थाने में आधा आधा दर्जन मुकमदे दर्ज है। अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली टीम में नगीना कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, लालसराय चैकी इंचार्ज योगेश कुमार, कस्बा इंचार्ज कर्मजीत सिंह, सिपाही कृष्णपाल, धर्मेन्द्र कुमार, सोनू व विपिन शामिल है। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने तमंचे बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करने पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें दस हजार रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की है।










