
शहजाद अंसारी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना नगीना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चर्चित सटटा किंग को चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी का संबन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध नगीना पुलिस की कार्रवाही लगातार जारी है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि पिछले काफी समय से लोगो द्वारा शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में सटटे व चरस का अवैध कारोबार किया जा रहा है जिसमें लोग बर्बाद हो रहे है। उन्होने इस सूचना को गंभीरता से लेकर इस अवैध धंधे को खत्म कराने के लिए पुलिस टीम बनाई।
कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे के दिशा निर्देश मिलते ही कस्बा इंचार्ज अजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर अपनी टीम के सिपाही धर्मेन्द्र कुमार व आशीष कुमार को साथ लेकर शनिवार की रात्रि धामपुर तिराहे गैट से पिछले काफी समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने चर्चित सट्टा किंग संजय उर्फ बिटटू पुत्र राजेन्द्र पाल सिंह को 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी का संबन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपराधी या तो अपराध छोडकर सामान्य जीवन जीना शुरु कर दें नही तो पुलिस गिरफ्त में आने पर अपराधी को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। नगीना पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान से अपराधियों में हड़कम्प मचा हुआ है।