
बिजनौर। पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है पुलिस ने मौके से लाखों रूपए की अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना शिवालाकला पुलिस व स्वाट टीम ने पांच नवम्बर की रात्रि ग्राम मुराहट में बने राजू के मकान पर छापेमारी की जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।जबकि दो आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम देशराज पुत्र मुख्तियार सिंह निवासी मौहल्ला दतियावाला बुगरासी जनपद बुलंदशहर] अनित कुमार उर्फ चुनिया निवासी मुराहट] गुड्डू पुत्र चंद्रभान निवासी चांगीपुर थाना नूरपुर तथा फरार साथियों के नाम अंकुल व अरविंद उर्फ भीम बताए। पुलिस ने मौके से लगभग चार लाख अस्सी हजार रूपए की अवैध शराब] शराब बनाने के उपकरण] एक डस्टर गाड़ी व दो बाइक बरामद की हैं।
एसपी डा0 धर्मवीर सिंह के अनुसार पकडे गए आरोपी आगामी दीपावली पर्व के चलते मांग अधिक होने के कारण बड़े स्तर पर शराब का गैर कानूनी धंधा कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को निर्देशित किया गया और टीम के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें 10 हजार रूपए का इनाम दिया गया है।










