गोरखपुर : नवागत कमिश्नर अनिल ढींगरा ने मंगलवार को संभाला कार्यभार

दैनिक भास्कर ब्यूरो

गोरखपुर। नवागत कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कहा कि सरकार की विकास और जन योजनाओं को धरातल पर लाने की को​शिश की जाएगी। ​शिक्षा और स्वास्थ्य को बेहतर करना पहली प्राथमिकता में है। इसमें सामंजस्य बनाकर सुविधाएं ठीक की जाएंगी। कमियों को दूर करने के लिए निगरानी भी तेज होगी। कमिश्रर, मंगलवार को डीएम कृष्णा करुणेश से कार्यभार संभालने के बाद अपने सभागार में मीडिया से मुखातिब थे। इसके पूर्व गोरखनाथ मंदिर में जाकर उन्होंने गुरु गोरखनाथ भगवान का दर्शन-पूजन किया।

गोरखपुर में कमिश्नर का पदभार संभालने के पहले वे उत्तर प्रदेश जल निगम ( नगरीय ) के प्रबंध निदेशक पद पर तैनात थे और मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक, अयोध्या, मिर्जापुर, हापुड़ के डीएम भी रह चुके हैं। नवागत कमिश्नर ने कहा कि सरकार ने बहुत सारी जन कल्याण की योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का सही से क्रियान्वयन हो सके इसकी मानीटरिंग बहुत जरूरी है, इस पर ध्यान दिया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने ​​शिक्षा प्रणाली को और बेहतर बनाया जा सके, इसके लिए नए नवाचार को शामिल कराने की को​​शिश होगी। सरकारी स्कूलों में बहुत सुधार हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य प्रणाली को और बेहतर बनाएंगे ताकि अ​धिक से अ​धिक लोगों बेहतर इलाज मिल सके। इस दौरान डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें