गोरखपुर : एक लाख का इनामी बदमाश परवेज को एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर

यूपी के गोरखपुर में रविवार को STF ने शॉर्प शूटर परवेज अहमद को एनकाउंटर में मार गिराया। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। परवेज अंबेडकरनगर जिले के अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक का राइट हैंड और नकली करेंसी का यूपी में सबसे बड़ा तस्कर था।

यूपी एसफटीएफ की गोरखपुर यूनिट ने पीपीगंज के सरहरी रोड़ पर घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। इस पर परवेज और उसके साथ बाइक पर सवार दूसरे साथी ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में परवेज को 4 गोलियां लगी और वह मौके पर ढ़ेर हो गया। उसका साथी फरार हो गया, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस पीछा कर रही है।

परवेज 2018 से था फरार

अंडरवर्ल्ड डॉन खान मुबारक के इशारे पर गोलियां बरसाने वाला परवेज अक्टूबर 2018 में अंबेडरनगर जिले के बसपा नेता जुगाराम मेंहदी की हत्या करके फरार हुआ था। पुलिस ने उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था।

रविवार को परवेज के गोरखपुर की तरफ जाने की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने शाम करीब 4 बजे पीपीगंज थानाक्षेत्र के सरहरी रोड पर उसे घेर लिया। परवेज बाइक से था और बाइक उसका साथी चला रहा था। परवेज अंबेडकरनगर के मखदूमनगर का रहने वाला था।

STF गोरखपुर यूनिट के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही और निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि परवेज मखदूमनगर में कई हत्याओं के मामले में मोस्ट वांटेड था।

परवेज का साथी फरार

एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक एसटीएफ को देखते ही परवेज फायरिंग करने लगा। इसपर टीम की तरफ से जवाबी फायरिंग की गई। इसमें परवेज को चार गोली लगी। उसे पीपीगंज सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परवेज का साथी मौक पाकर फरार हो गया। लेकिन टीम उसके पीछ लग गई है। जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

पास में 2 पिस्टल भी बरामद
नेपाल से वसूली का सिंडिकेट चला रहा था परवेज। अंबेडकर नगर और आसपास के जिलों के व्यपारियों से वसूली की शिकायत भी मिली थी। काफी समय से एसटीएफ के रडार पर था परवेज। वह नेपाल से गोरखपुर पहुंचा था और यहां किसी करीबी से मुलाकात करनी थी मुलाकात। इससे पहले ही चिलुवाताल मे एसटीएफ ने घेर लिया। परवेज ने एसटीएफ टीम पर फायरिंग की। लेकिन जवाबी फायरिंग में मारा गया। परवेज के पास से 2 पिस्टल भी बरामद हुई।

एनकाउंटर स्थल पर मौजूद पुलिस टीम।

2018 में हुई थी जुगराम मेहंदी की हत्या

अंबेडकनगर जिले में हीरापुर बाजार के पास 15 अक्टूबर 2018 की सुबह करीब 10 बजे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर बसपा नेता जुरगाम मेहंदी और उनके चालक की हत्या कर दी थी। इस गोलीबारी मे दो राहगीर भी घायल हो गए थे। गैंगेस्टर खान मुबारक समेत 11 लोगों के खिलाफ हत्या और साजिश की धाराओं में अंबेडकरनगर के हंसवर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

जानिए कौन है खान मुबारक
खान मुबारक, अंडरवर्ल्ड के बदमाश जफर सुपारी का भाई है और अंबेडकरनगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसम्हार का रहने वाला है। खान मुबारक काला घोड़ा हत्याकांड के बाद चर्चा में आया था और छोटा राजन गिरोह का हिस्सा था। छोटा राजन से मिलकर इसने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के खिलाफ गैंग तैयार किया था।
जफर सुपारी ने भी 15 साल की उम्र में ही गांव के एक लड़के की हत्या कर अपराध की दुनिया मे कदम रखा था। यूपी पुलिस के ऑपरेशन क्लीन में टॉप-5 अपराधियों में खान मुबारक का नाम भी शामिल है।

खबरें और भी हैं...