गोरखपुर : वाह-रे मंत्री जी के कर्मचारी, चरणों में गिरे करने लगे सैंडिल की सफाई, फोटो वायरल

गोरखपुर  । योगी सरकारी गाड़ियों से लाल व नीली बत्ती हटाकर वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कर रही है तो उसकी ही सरकार के मंत्री द्वारा अपने सहयोगी स्टाफ से सैंडिल साफ कराने का मामला सामने आया है। गुरुवार को कुशीनगर के बुद्ध पीजी कालेज के पौधरोपण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व कुशीनगर के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह अतिथि के रूप में पहुंचे थे। इस दौरान उनके सैंडिल पर धूल व मिटटी का धब्बा लग गया तो उनके अर्दली ने अपने रुमाल से उसे साफ किया। मंत्री बड़े इत्मिनान से सहयोगी  से सैंडिल साफ कराते दिख रहे हैं।

पूछने पर हिचकिचाये मोती आयोजन से जुड़े लोगो ने कहा मंत्री ने खुद साफ की सैंडिल जब मंत्री से अर्दली द्वारा सैंडिल साफ कराने की बात पूछी गई तो वे पहले हिचिचाये और फ‍िर पूरी तरह से अनजान बने रहे।  उनके साथ मौजूद कार्यक्रम आयोजक ने कहा कि मंत्री ने  रुमाल से खुद सैंडिल साफ की है अर्दली या किसी कार्यकर्ता ने नहीं। इस पर मंत्री ने भी सर हिलाते हुए यही दोहराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें