
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बरेली। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे सर्किट हाउस इस दौरान संसदीय कार्य,चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बीच कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार ने 4 साल में वह काम कर दिए जो अन्य सरकार नहीं कर सकी। जिसको लेकर विपक्ष के नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं।
इस बीच उन्होंने कहा कि 4 साल पहले प्रति व्यक्ति की आय 52 हज़ार थी जबकि भाजपा सरकार में 70 हज़ार हों गईं हैं।वही योगी सरकार की योजनाएं बताते हुए उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म से लेकर उसकी शादी तक सरकार अलग-अलग योजनाएं चला रही है इस बीच उन्होंने कहा कि जरूरत है इसकी जानकारी हम आम लोगों तक पहुंचाएं ताकि आम लोगों को इसकी जानकारी हों।वही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ शहरी व ग्रामीण शौचालय योजना के बारे में भी बताया कि जिनके पास शौचालय उपलब्ध नही था उन्हें निशुल्क शौचालय तथा जिन गरीबों के पास सर छुपाने की छत नहीं थी उन्हें निशुल्क आवास उपलब्ध कराये है।
वही किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि 2.40 करोड़ किसानों को सरकार ने लाभान्वित किया। इस बीच जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विघालयों का कायाकल्प हो चुका है तथा एक हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केन्द्रों का भी सौन्द्रीकरण किया जा चुका है। वही कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रशांसा करते हुए कहा कि अब हमारे उत्तर प्रदेश में भी कान्वेन्ट स्कूलों की तरह प्राथमिक विद्यालय बनने जा रहे है।
हमारी सरकार की मंशा है कि गायों के रहन सहन के लिये अधिक से अधिक कान्हा उपवनों का निर्माण किया जाए। जिसके लिए अच्छे एनजीओ को गौशाला की जिम्मेदारी दी जाए ।वही उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बेरोजगारों को रोजगार प्रदान किया जा रहा है। वही बैठक में मेयर उमेश गौतम डीएम नीतीश कुमार, फरीदपुर विधायक, समेत सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।










