
डीएम ने किया आॅटाेमोबाइल फैब्रिकेशन इंडस्ट्री का शुभारंभ
फीताकाट कर किया उद्घाटन, पौधरोपण के माध्यम से दिया संदेश
भास्कर न्यूज
बांदा। यूपीसीडा द्वारा विकसित किए गए इंडस्ट्रियल एरिया भूरागढ़ में नए उद्योगों की स्थापना का माहौल सजने लगा है। फाइबर सीट, घरों के दरवाजे, खिड़कियां बनाने से लेकर ऑक्सीजन प्लांट तक स्थापित हो रहे हैं। वहीं एक उद्यमी ने अब यहां ऑटोमोबाइल सेक्टर की एक इंडस्ट्री शुरू किया है। जहां चार पहिया वाहनों की मरम्मत और फैब्रिकेशन का काम किया जाएगा।
सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने भूरागढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में प्रिविका आटोमोबाइल एंड फैब्रिकेशन सेंटर का उद्घाटन फीता काट कर किया। वहीं परिसर में पौधरोपण करके डीएम ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। कहा कि देश व प्रदेश की सरकार जिले में नए उद्यम स्थापित करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है और विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करके नए उद्यमों को लगाने को प्रेरित कर रही है। कहा कि आटोमोबाइल सेक्टर के इस नए उद्यम से आम जनता को लाभ मिलेगा और नए उद्यमियों को प्रेरणा मिलेगी। संस्थान की डायरेक्टर प्रियंका द्विवेदी ने अपने पति विवेक शुक्ला के साथ जिलाधिकारी समेत सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया और अपने उद्यम के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर डिस्ट्रिक इंडस्ट्री एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा.मनोज कुमार शिवहरे, महामंत्री रोहित जैन, व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, शरद गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश त्रिपाठी, कांग्रेस नेता राजेश दीक्षित, समाजसेवी वीरेंद्र सिंह नन्ना आदि तमाम लोग शामिल रहे।










