बगैर मास्क के कैबिनेट मन्त्री ने मंच पर सरकार की उपलब्धियों का पढ़ाया पाठ कार्यकर्ता भी बगैर मास्क के डटे रहे मंच पर
पुलिस के सामने पण्डाल मे सैकड़ो की जमी भीड़ मे सामाजिक दूरी का भी नही हुआ पालन बगैर मास्क के बतियाते रहे लोग
किसान अब देश के किसी भी कोने मे अपनी उपज को बेंच सकता है-मुकुट
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। कस्बे के कटरा दक्षिणी वार्ड मे इफ्को द्वारा आयोजित रबी फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सूबे के सहकारिता मंत्री के मुकुट विहारी वर्मा रहे। मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि अब किसान अपनी उपज को भारत के किसी भी कोने मे सरकारी द्वारा निर्धारित केन्द्र पर बेच सकता है। उक्त कार्यक्रम मे कैबिनेट मन्त्री श्री वर्मा समेत उनके कार्यकर्ता कोविड-19 की जमकर धज्जियां उड़ाई न तो भीड़ पर कोई नियंत्रण रहा न ही सामाजिक दूरी का किसी ने पालन किया और बगैर मास्क के लोग इफ्को की किसान गोष्ठी का आनन्द उठाते रहे ये सब कुछ पुलिस के सामने होता रहा जिसपर कोई रोक टोकी तक नही किया गया। इस अवसर पर विधानसभा संयोजक गौरव वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुवेद वर्मा , मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, भूषण सिंह, रामराज वर्मा,लोक तंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, जिला मंत्री संजय राव, कमलेश त्रिपाठी,इफ्को के प्रबंधक सर्वजीत वर्मा, योगेश वर्मा, प्रदीप जायसवाल,ओम प्रकाश अवस्थी आदि तमाम कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे। किसानों को सब्जियों के निःशुल्क किट भी वितरित किया गया।










