
भास्कर समाचार सेवा हापुड़। मेरठ तिराहे पर बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के पास गैस पाइपलाइन डालने को लेकर बड़े-बड़े गड्ढे खोद कर कार्य चल रहा है। कार्य को जल्द से जल्द समाप्त करवाने के लिए बहुजन समाज के लोगो ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
इस मौके पर एडवोकेट कपिल ने बताया कि भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का जन्मोत्सव नजदीक आ रहा है। उन्होंने बताया कि आज 07 अप्रैल हो गई है, 14 अप्रैल को बाबा साहब का जन्मोत्सव भारत में ही नहीं अपितु विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।
मेरठ तिराहे पर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति के पास गैस पाइपलाइन डालने को लेकर बड़े-बड़े गड्ढे खोद कर कार्य चल रहा है। 10 अप्रैल से पहले यह कार्य खत्म करवा कर वहां पर गड्ढे मुक्त कराकर सड़क की मरम्मत की जाए। ताकि जन्मोत्सव मनाते समय कोई अप्रिय घटना घटित न हो जाये।
इस मौके पर ब्लू बर्ड सोसाइटी से हीरालाल मास्टर, कपिल कुमार, जयप्रकाश, अशोक कुमार, मनोज कर्दम, शैलेंद्र कुमार, नरेश, बॉबी, विनोद आदि मौजूद रहे।














