होली मे हुड़दंग करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही : एस डी एम

  • सभी लोग मिल जुल कर मनाये रंगों का त्योहार शोहदों पर रखे कड़ी नजर-सी ओ
  • पीस कमेटी की बैठक मे आदर्श आचार संहिता व होली के त्योहार को लेकर हुई बैठक
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल ( बहराइच ) आगामी होली त्यौहार को लेकर  थाना जरवलरोड परिषर में शांति कमेटी की बैठक संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता रामजीत मौर्या उपजिलाधिकारी कैसरगंज ने किया जिसका संचालन त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने किया। इस मौके पर जरवलरोड थाना प्रभारी नवीन मिश्रा व चौकी प्रभारी अभय सिंह मौजूद रहें,
रामजीत मौर्या उप जिला अधिकारी कैसरगंज के द्वारा बताया गया आगामी त्यौहार होली,व इसके साथ ही आचार संहिता का पालन करने के लिए शांतिप्रिय ढंग से त्यौहार को मनाया जाना चाहिए त्योहार के मौके पर किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था बिगड़ने का काम लोग ना करें सूखी होली का त्यौहार रंगों का त्योहार है इसलिए यदि किसी को रंग से एतराज है तो उन्हें कदापि ना लगाये यदि इस तरह की हरकत किसी अराजक तत्वों के द्वारा किया जाता है तो संबंधित थाना व मुझे दूर संचार के माध्यम से संपर्क कर जरूर अवगत कराये ताकि उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके शांति व्यवस्था में अवरोध पैदा करने वाले की खिलाफ उचित कार्रवाई किया जायेगा ,इसलिए सभी लोग शांतिप्रिय ढंग से होली त्योहार का कार्यक्रम संपन्न करें जिससे लोगों के बीच में अमन चैन बना रहे।
त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी पुलिस क्षेत्राधिकारी कैसरगंज ने कहा की किसी भी गांव में किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो समय से पहले अवगत कराएं जिससे उसका समय अनुसार समाधान किया जा सके
इस मौके पर नवीन मिश्रा जरवलरोड थाना अध्यक्ष ,अभय सिंह जरवल चौकी प्रभारी, पवन वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष, नवनीत कौशल पिंटू बाबा युवा भाजपा नेता, सौरभ कसौधन, सय्यद ज़फ़र मेहंदी पूर्व चेयरमेन, कमाल अहमद, इसरार सिद्दीकी, अशोक मिश्रा छोटे अन्ना एवं प्रधान व सम्मानित लोग बैठक में मौजूद रहे जिन्होंने क्षेत्रीय समस्याओ को भी अधिकारियों के संज्ञान मे डाला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें