हरदोई: अवैध आरक्षण ई टिकट बनाने पर युवक को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

हरदोई । रेलवे सुरक्षा बल अभियान चलाकर ऑनलाइन अवैध आरक्षण टिकट बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर रहा है। आरपीएफ ने सोमवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर गंज में एक दुकान पर छापेमारी कर 15 अवैध ई-टिकट सहित टिकट बनाने वाले उपकरणों को भी जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ को पूछताछ में पता चला कि वह 100 से 150 रुपये अतरिक्त लेकर लोगो के आरक्षण वाले ई-टिकट बनाता था। युवक पर रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरपीएफ प्रभारी अरबी सिंह ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल द्वारा अवैध ई-टिकट को लेकर जानकारी दी गई थी। जानकारी पर शहर के पीताम्बर गंज स्थित आरएम साइबर कैफे पर छापेमारी कर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 15 ई-टिकट जिसमे से सात टिकट आने वाले दिनों के व आठ टिकट पुराने बरामद हुए है जिसकी कीमत 28429 रुपये है।

गिरफ्तार किए गए युवक पर रेल अधिनियम की धारा 143(1)के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त मुकेश कुमार को बरेली न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा। पूरे मामले की जाँच उपनिरीक्षक घम्मू राम को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें