
गर्मी में लोगों को ठंडा पानी पीने के लिए लगाये गये वाटर कूलर का पूजन करते स्वामी हरिहरानंद महाराज
दैनिक भास्कर समाचार
मैनपुरी। शनिवार को नगर के लाल मठिया स्थित मंदिर पर पूर्व डीजीसी भुवनेश प्रसाद, सुधा चतुर्वेदी की पुण्य स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज ने गर्मियों में लोगों की प्यास बुझाने के लिए वहाँ लगे वाटर कूलर का विधिविधान व पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस मोके पर महाराज ने कहा कि जल ही जीवन है राहगीरों को शुद्ध जल उपलब्ध कराना सबसे पुनीत कार्य है, जल के बिना प्राणी रह नहीं सकता। जल का उपयोग करें इसका दुरुपयोग रोकें। उन्होंने कहा कि सामर्थ्यवान लोगों को समाज हित में काम करना चाहिए। इस मौके पर बाल संरक्षण फोरम की सदस्य शिखा चतुर्वेदी, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, सलिल चतुर्वेदी, एडवोकेट संजीत गोंड, सुभाष मिश्रा, धीरू राठौर, महेश पुजारी, हरेश चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी, गुंजन चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।